Shayari एसएमएस और स्टेटस
एक बार तुमको बरसते पानीयों के पार देखा था,
यूं लगा था जैसे गुनगुनाता एक आबशार देखा था,
तब से मेरी नींद में बस्ती रहती हो,
बोलती बहुत हो और हंसती रहती हो।
मैं बन जाऊं रेत सनम,
तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में,
अपने संग ले जाना।
तुम्हें ज़िन्दगी के उजाले मुबारक,
अंधेरे हमें आज रास आ गए हैं,
तुम्हें पा के हम खुद से दूर हो गए थे,
तुम्हें छोड़कर अपने पास आ गए हैं।
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहां पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाक़िफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
पता चल गया है के मंज़िल कहां है,
चलो दिल के लंबे सफ़र पे चलेंगे,
सफ़र ख़त्म कर देंगे हम तो वहीं पर,
जहां तक तुम्हारे कदम ले चलेंगे।
तेरे साथ बिताया हुआ एक-एक
पल मेरे लिए ख़ास है,
तू मेरी यादों के बहुत पास है,
तेरे साथ जीने मरने की कस्में
खाना बस तू साथ है तो सब साथ है।
तुम्हें ज़िन्दगी के उजाले मुबारक,
अंधेरे हमें आज रास आ गए हैं,
तुम्हें पा के हम खुद से दूर हो गए थे,
तुम्हें छोड़कर अपने पास आ गए हैं।
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझती नही है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की,
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।
मैं अल्फाज़ हूं तेरी हर बात समझता हूं,
मैं ऐहसास हू तेरे जज़्बात समझता हूं,
कब पूछा मैंने कि क्यों दूर हो मुमुझसे,
मैं दिल रखता हू तेरे हालात समझता हूं।
इस लफ़्ज़े मोहब्बत का इतना सा फसाना है,
सिमटे तो दिले आशिक़ फैले तो ज़माना है,
ये इश्क़ नहीं आसा इतना तो समझ लिजिए,
यह एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।